यूपी चुनाव: 17वीं विधानसभा के लिए नामांकन शुरू

Edited By ,Updated: 17 Jan, 2017 11:43 AM

up polls  nominations for the 17th assembly begins

उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी।  नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक हो सकेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी।  नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक हो सकेंगे। राज्य विधानसभा का चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा। पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया 24 जनवरी तक चलेगी। 25 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 27 जनवरी को नामांकन पत्र वापस लिये जायेंगे। पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में कुल दो करोड़ 59 लाख मतदाता हैं जिसमें एक करोड़ 42 लाख पुरूष और एक करोड़ 17 लाख महिला मतदाता हैं। 1513 मतदाता थर्डजेंडर हैं।

24 लाख से ज्यादा युवा मतदाताओं की संख्या 
18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 24 लाख से ज्यादा है। पहले चरण के लिए 14514 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।  राज्य के संयुक्त निर्वाचन अधिकारी पी के पाण्डे के अनुसार नामांकन करने वाले उमीदवार पीठासीन अधिकारी के कक्ष से 100 मीटर पहले तक तीन वाहन ले जा सकेंगे। राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों के साथ चार अन्य लोग पीठासीन अधिकारी के कक्ष में जा सकेंगे। राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों के नामांकन के लिए एक प्रस्तावक जरूरी होगा जबकि निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों के लिए दस प्रस्तावक होना जरूरी होगा।

नामांकन पत्र में प्रत्याशी की फोटो और नागरिकता प्रमाणपत्र अनिवार्य
पाण्डे ने बताया कि पहली बार नामांकन पत्र में प्रत्याशी की फोटो और नागरिकता प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही चार सेटों में पर्चा भरा जा सकता है। प्रत्याशियों को 20 हजार रूपये से अधिक का भुगतान चेक से करना होगा। सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करने वाले लोगों पर कडी कार्रवाई होगी। राज्य में अन्य चरणों के मतदान 15, 19, 23 और 27 फरवरी तथा चार एवं आठ मार्च को होंगे। सभी चरणों की मतगणना 11 मार्च को होगी। पहले चरण का चुनाव राज्य के पश्चिमी इलाको में है, वहां कई सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल का प्रभाव माना जाता है। 

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!