विरोधी दलों ने सपा-कांग्रेस के साथ को बताया ‘गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का गठबंधन’

Edited By ,Updated: 30 Jan, 2017 09:30 AM

up election 2017  akhilesh yadav  rahul gandhi

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को ‘अवसरवादी और नापाक’ करार देते हुए विरोधी दलों ने कहा कि यह ‘गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का गठबंधन’ है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को ‘अवसरवादी और नापाक’ करार देते हुए विरोधी दलों ने कहा कि यह ‘गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का गठबंधन’ है। जिस समय राहुल और अखिलेश अपना ‘रोडशो’ कर रहे थे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने एक प्रेस कांफ्रेंस में शायराना अंदाज में कहा कि दो शहजादे ना समझा पाए वादे, ना ही बता पाए मेरे प्रदेश के विकास के इरादे। उन्होंने दोपहर लगभग तीन बजे शुरू हुए रोडशो पर कहा कि रोड-शो में ना तो भीड़ थी, ना उत्साह था और ना ही जीत का विश्वास था। यह सपा-कांग्रेस का नहीं बल्कि गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का समझौता है। (अखिलेश ने) विकास किया होता तो कांग्रेस रूपी बैसाखी की आवश्यकता क्यों पड़ी।

स्वार्थ की राजनीति का परिणाम है सपा-कांग्रेस का गठबंधन-मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह सपा और कांग्रेस की स्वार्थपूर्ण राजनीति का परिणाम है और परोक्ष रूप से गरीब विरोधी और पूंजीपति परस्त भाजपा को फायदा पहुंचाने की साजिश है। यह गठबंधन ‘दिल मिले या ना मिले, हाथ मिलाते रहिए’ के अंदाज में किया गया है। उन्होंने कहा कि घोषित तौर पर हालांकि यह गठबंधन भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की नीयत से किया गया बताया गया है। मगर सच्चाई यह है कि यह एक नापाक गठबंधन है और भाजपा की शह पर किया गया है जिसका मकसद बसपा को बहुमत पाने से रोकना है।

जनता कांग्रेस-सपा के भ्रष्टाचार का जोरदार जबाव
मौर्य ने कहा कि मंच पर राहुल द्वारा अखिलेश की उपस्थिति में मायावती की तारीफ करना गठबन्धन की कमजोरियों एवं सम्भावित हार को प्रदर्शित करता है। राहुल और अखिलेश दोनों के पास ना तो विकास की कोई दृष्टि है और ना ही इच्छाशक्ति। उन्होंने तंज कसा कि कई पत्रकारों के सवाल राहुल जी पत्रकार वार्ता के दौरान ही भूल गए, भूलने की उनकी पुरानी आदत है, जनता से किया वायदा भी ये लोग हमेशा भूल जाते हैं, पर जनता की याददाश्त मजबूत है, वो कांग्रेस और सपा के भ्रष्टाचार का जोरदार जबाव देगी। उधर, मायावती ने जनता से इस तरह के स्वार्थपूर्ण एवं अवसरवादी गठबंधन से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में काम नहीं हुआ बल्कि अपराध और सांप्रदायिक दंगों का बोलबाला रहा।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!