याेगी का साथ छाेड़ माेदी कैबिनेट में शामिल हाेंगे डिप्टी सीएम केशव माैर्य!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Jul, 2017 02:51 PM

up deputy cm keshav maurya joins modi cabinet

विपक्षी एकता और गठजोड़ की कवायद के बीच फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद माैर्या काे यूपी के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। क्याेंकि  भाजपा मौर्य के संसदीय क्षेत्र फूलपुर में फिलहाल चुनाव से भी बचना चाहेगी।

लखनऊः विपक्षी एकता और गठजोड़ की कवायद के बीच फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य काे यूपी के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। क्याेंकि भाजपा मौर्य के संसदीय क्षेत्र फूलपुर में फिलहाल चुनाव से भी बचना चाहेगी। ऐसे में अगले महीने ही मौर्य को दिल्ली लाया जा सकता है।

बता दें कि राजनीतिक दृष्टि से फूलपुर सीट काफी अहम मानी जाती है जिसे बीजेपी किसी भी कीमत पर छाेड़ना नहीं चाहती है। एेसे में उसके पास मात्र एक ही विकल्प बचता है कि माैर्य काे केंद्रीय कैबिनेट में जगह देकर सीट काे बरकरार रखें। सबसे खास बात ये कि अगले महीने ही मोदी कैबिनेट के विस्तार की संभावना है।
PunjabKesari
फूलपुर से मायावती के उपचुनाव लड़ने की लग रही हैं अटकलें
बसपा सुप्रीमो मायावती राज्यसभा से इस्तीफा दे चुकी हैं। उनकी ओर से कोई एलान तो नहीं हुआ है। लेकिन यह अटकलें तेज हैं कि मौर्य के इस्तीफा देने की स्थिति में वह फूलपुर से लोकसभा का उपचुनाव लड़ सकती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव का जो आंकड़ा रहा है उसके अनुसार सपा, बसपा और कांग्रेस का संयुक्त वोट भाजपा के लिए खतरनाक होगा। उससे भी ज्यादा खतरे की बात यह होगी कि चुनाव से डेढ़-दो साल पहले ही विपक्षी एकता की जड़ें पनपने लगेंगी। इसको टालने का सिर्फ एक तरीका मौर्य का सांसद बना रहना है। लेकिन उस स्थिति में उन्हें दो महीने के अंदर प्रदेश सरकार से हटना होगा।

सरकार में सबकुछ ठीक नहीं 
सूत्रों की मानी जाए तो एक दूसरा कारण प्रदेश सरकार के भीतर का बनता-बिगड़ता समीकरण भी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच सब कुछ सहज नहीं है। यहां तक कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में भी इसकी झलक दिखी। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मौर्य के कामकाज को लेकर सवाल उठाया। ध्यान रहे कि प्रदेश सरकार गठन को अभी चार महीने भी नहीं हुए हैं। भाजपा कभी नहीं चाहेगी कि प्रदेश सरकार के अंदर की आपसी खींचतान का असर 2019 लोकसभा चुनाव पर दिखे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!