प्रवीण तोगडिय़ा को हुई गलतफहमी, नहीं हो सकता एनकाउंटर: विनय कटियार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jan, 2018 04:25 PM

togadia wrong misconceptions can not be done encounter vinay katiyar

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन तोगडिय़ा को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने बड़ा बयान दिया है।

फैजाबाद(अभिषेक सावंत): विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रवीण तोगडिय़ा को स्वयं से विश्वास नहीं हटाना चहिए। किसी भी तरह से उनका कोई एनकाउंटर नहीं कर सकता है। वह अपने आत्मबल को गिराकर किसी सरकार पर शंका जाहिर ना करें।’’  

साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘तोगडिय़ा को सरकार द्वारा ही सुरक्षा प्रदान की गई है। आखिर सरकार उन्हें क्यों मरवाना चाहेगी। सरकार उनकी जान लेगी ऐसा उनको गलतफहमी हो गई है। दरअसल उनका शुगर डाउन हो गया था जिसकी वजह से ही वह बेहोश हो गए थे। उनके जान माल की कोई समस्या नहीं है। वो लंबी उम्र जिएं, हम भगवान से इसकी कामना करते हैं। सरकारें ऐसा कुछ भी नहीं करने वाली हैं।’’

मेरे एनकाउंटर की रची जा रही है साजिश-तोगडिय़ा 
प्रवीण तोगडिय़ा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने रोते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उनके एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं हिंदुओं की आवाज उठा रहा हूं और उनकी एकता के लिए काम कर रहा हूं इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही।

’उन्होंने कहा, ‘कछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास होता रहा. मैं हिंदू एकता के लिए काम करता हूं। राम मन्दिर, गौ हत्या कानून बनाओ और कश्मीर मैं हिंदुओं के किए आवाज उठाता हूं। लेकिन खुफिया एजेंसियां पुराने केसों से लोगों को डरा रही है। मेरी विरुद्ध क़ानून भंग के दायर केसों को ढूंढ-ढूंढकर निकालना शुरू किया।’ उन्होंने कहा, "क्या मैं अपराधी हूं? मैंने को अपराधिक काम नहीं किया।’

सोमवार सुबह से गायब थे तोगडिय़ा
बता दें कि तोगडिय़ा सोमवार की सुबह से गायब थे। विहिप की ओर से दावा किया गया था कि राजस्थान पुलिस उन्हें उठाकर ले गई, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, तोगडिय़ा को न तो राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया और न ही गुजरात की पुलिस ने। देर रात उनके बारे में जानकारी हुई। बेहोशी की हालत में उन्‍हें अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके के चंद्रमणि अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तोगडिय़ा को लेकर सोमवार दिनभर हंगामा चला। मिली जानकारी के मुताबिक शुगर डाउन होने के चलते वह बेहोश हो गए थे। उन्हें संजीवनी 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!