यह 56 इंच के सीने का परिणाम है कि हमने बिना लड़े युद्ध जीत लिया: मौर्य

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Aug, 2017 06:04 PM

this is the result of a 56 inch chest that we won the war without war  maurya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान को लेकर विपक्षी दलों के तंज का आज जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद...

इलाहाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान को लेकर विपक्षी दलों के तंज का आज जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह 56 इंच के सीने का ही परिणाम है कि भारत ने (चीन से) बिना युद्ध लड़े युद्ध जीत लिया है और चीन को अपनी सेना डोकलाम से वापस हटानी पड़ी।

यहां यमुना पार अरैल में स्थित मर्हिष महेश योगी आश्रम में होम गाड्र्स द्वारा आयोजित नमामि गंगे जागृति यात्रा में आए मौर्य ने कहा, ‘आज गोली का जवाब गोला से देने की छूट हमारे वीर जवानों को किसी ने दी है, तो वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे प्रधानमंत्री की सफल कूटनीति का ही परिणाम है कि चीन को अपने कदम वापस खींचने पड़े और हमने बिना युद्ध किये ही युद्ध जीत लिया है..यह हमारे प्रधानमंत्री की अभूतपूर्व सफलता है।’’ 

नमामि गंगे परियोजना के संदर्भ में उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज यह गंगा मइया की ही कृपा है कि गोमुख से लेकर गंगा सागर तक केवल कमल ही खिला हुआ है.... उत्तराखंड में भाजपा है, उत्तर प्रदेश में भाजपा है, बिहार में भी अब भाजपा है और झारखंड में भाजपा है...आने वाले समय में बंगाल में भी कमल खिलेगा।’’  

कार्यक्रम में प्रदेश के होम गाड्र्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर ने मौर्य की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘आज हमारे पुलिस विभाग को 80,000 जवानों की आवश्यकता है। मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश के किसी भी एक-दो जिले को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हमारे विभाग (होम गाड्र्स) को दे दिया जाए.. कम से कम यातायात प्रबंधन के लिए ही दे दिया जाए.....एक भी पुलिसकर्मी को न लगाया जाए और पूरे जिले के यातायात की व्यवस्था हमारे जवानों को दे दिया जाए तो हमारे जवानों की ड्यूटी की समस्या भी खत्म हो जाएगी और यातायात में लगे पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था में पूरी तरह से योगदान कर सकेंगे।’’  

इस पर, मौर्य ने कहा, च्च्हमारी सरकार होमगार्ड के जवानों को हर प्रकार से सक्षम बनाने पर विचार कर रही है। मैं आपको पूरी तरह से आश्वस्त करता हूं कि मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गंभीरता से चर्चा करूंगा कि आने वाले समय में इस दिशा में क्या अच्छा से अच्छा किया जा सकता है।’’  

होमगाड्र्स की इस नमामि गंगे जागृति यात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 अगस्त को लखनऊ में झंडी दिखाकर रवाना किया था और आज इसका पड़ाव इलाहाबाद था। छह सितंबर को यह यात्रा बलिया में समाप्त होगी। इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक (होमगाड्र्स) सूर्य कुमार, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, आश्रम के प्रबंधक लाल मोहन तिवारी एवं बसंत दास और बड़ी संख्या में होमगाड्र्स के जवान मौजूद थे।  
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!