सपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनी तो सबसे ज्यादा सम्मान मुलायम का होगा: अखिलेश

Edited By ,Updated: 30 Jan, 2017 08:29 PM

sp congress coalition government would have the highest respect of mulayam  akhilesh

कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन को लेकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के मुखर विरोध के बीच उनके मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के बाद जब सपा की अगुवाई में सरकार बनेगी तो सबसे ज्यादा सम्मान मुलायम का ही होगा।

एटा: कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन को लेकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के मुखर विरोध के बीच उनके मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के बाद जब सपा की अगुवाई में सरकार बनेगी तो सबसे ज्यादा सम्मान मुलायम का ही होगा। 

हाथ से बढ़ी साईकिल की रफ्तार 
अखिलेश ने एटा, जैथरा, पटियाली और कासगंज में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाआें में कहा कि ‘साइकिल’ (सपा का चुनाव निशान) के हैण्डल पर ‘हाथ’ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) लग जाने से उसकी रफ्तार बढ़ जानी है। प्रदेश में जब सपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनेगी तो सबसे ज्यादा सम्मान नेताजी (मुलायम) का ही होगा। अखिलेश का यह बयान एेसे वक्त आया है, जब सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की खुली मुखालिफत कर चुके हैं और उनका कहना है कि वह इस गठबंधन के लिये प्रचार नहीं करेंगे। 

सपा का किसी का मुकाबला नहीं
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा के संकल्पपत्र को सपा के घोषणापत्र की नकल बताते हुए दावा किया कि सपा का किसी का मुकाबला नहीं है। उन्होंने जनता से सपा को और पांच साल देने के लिए सपा प्रत्याशियों को वोट देने का आह्वान किया। 

भाजपा के अच्छे दिव पर ली चुटकी 
भाजपा पर हमलावर रहे सपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के अच्छे दिन पर चुटकी लेते हुए कहा कि गर्मी देख ली, बरसात और आज कोहरा भी देख लिया मगर अच्छे दिन कहीं नहीं दिखे। वहीं केन्द्र सरकार के नोटबंदी अभियान पर हमला बोलते हुए उनका प्रश्न था कि भ्रष्टाचार व कालाधन कहां खत्म हुआ बताएं? मुख्यमंत्री ने एटा से सपा विधायक रहे तथा पार्टी का टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आशीष यादव व उनके विधान परिषद सभापति पिता रमेश यादव पर तंज करते हुए कहा, ‘‘जब अंधेरा होता है तब पता लगता है कि आपका कौन है? रमेश यादव को सपा ने बहुत सम्मान दिया। मैं जिस सदन का सदस्य हूं उसकी सबसे बड़ी कुर्सी उनके पास है।’’ 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!