मोदी-शाह पर बरसीं मायावती, कहा, ‘गुरू-चेला’ देख रहे यूपी को बर्बाद करने के सपने

Edited By ,Updated: 25 Feb, 2017 03:18 PM

she claims in the form the bsp government in uttar pradesh

‘बुआ-भतीजे’ की उपमा से अकसर भारतीय जनता पार्टी के नेताआें के निशाने पर रहने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘गुर-चेला’ कहकर संबोधित किया।

देवरिया (उ.प्र.): ‘बुआ-भतीजे’ की उपमा से अकसर भारतीय जनता पार्टी के नेताआें के निशाने पर रहने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘गुरू-चेला’ कहकर संबोधित किया। मायावती ने कहा कि गुरू-चेला मिलकर उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने के सपने देख रहे हैं। 

गुरु-चेले ने किया देश को बर्बाद 
 मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘गुरू और चेले ने मिलकर पूरे देश को बर्बाद कर दिया। गुरू यानी मोदी और चेला यानी शाह। अब ये दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश को भी बर्बाद करने के सपने देख रहे हैं।’’ अमित शाह को एक बार फिर ‘कसाब’ बुलाते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘‘अमित शाह से बड़ा कोई कसाब यानी आतंकी नहीं हो सकता है। खुद गुजरात खास गवाह है जिसे ध्यान में रखकर आपको (मतदाताओं को) भाजपा के इस कसाब का यानी आतंकी का यहां कतई भी राज नहीं आने देना है।’’  

मुसलमानों से बसपा को वोट की अपील 
मायावती यहां भी मुसलमानों को बसपा के पक्ष में वोट देने के फायदे बताने से नहीं चूकीं। उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम समाज को भी एकतरफा वोट बसपा को देना है। जिसका (बसपा) अपना दलित बेस वोट पूरी तरह एकजुट है और भाजपा को हराने के लिए सक्रिय और तत्पर है। इस वोट में विशेषकर मुस्लिम समाज का वोट जुड़ जाने से भाजपा को इसका जबर्दस्त नुकसान पहुंच जाएगा और भाजपा प्रदेश की सत्ता पर किसी भी कीमत पर काबिज नहीं हो सकती है।’’  

मोदी-शाह कर रहे घिनौनी राजनीति 
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे प्रधानमंत्री मोदी हों या अमित शाह भी... यहां श्मशान घाट और कब्रिस्तान, कसाब, कत्लखाने तथा गुजरात के गधों आदि की घिनौनी राजनीति करने के साथ साथ प्रदेश के लिए अब दूध व दही की नदियां बहाने की आड़ में फिर से लोकसभा चुनाव की तरह अच्छे दिन की हवा हवाई बातें क्यों ना कर लें, प्रदेश की जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!