चुनाव आयोग ने साक्षी महाराज को भेजा कारण बताओ नोटिस

Edited By ,Updated: 10 Jan, 2017 08:12 PM

sakshi maharaj referred to the election commission notice

चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज को जनसंख्या संबंधी उनकी कथित टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज को जनसंख्या संबंधी उनकी कथित टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। आयोग ने कहा कि प्रथमदृष्टया भाजपा सांसद ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। साक्षी महाराज को नोटिस का जवाब देने के लिए कल सुबह तक का समय दिया गया है। 

दो दिन पुलिस ने दर्ज किया साक्षी के खिलाफ मामला
दो दिन पहले पुलिस ने उन पर कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया था। कुछ दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगने को गैरकानून कहा था। कल रात आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि प्रथम दृष्ट्या उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लोकसभा सदस्य ने चार जनवरी से लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। यह आचार संहिता उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद लागू हुई है।

कहा गया नोटिस में?
नोटिस में कहा गया कि कुल मिलाकर उनकी टिप्पणियों से समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का प्रभाव है। 

साक्षी ने जवाब के लिए मांगा वक्त 
महाराज ने आज नोटिस मिलने की बात स्वीकार करते हुए संकेत दिया कि उन्हें इसका जवाब देने के लिए और वक्त चाहिए। भाजपा सांसद ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए उन्हें नोटिस दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए मुझे नोटिस भेजा जाए। ना तो मैंने वोट देने के लिए कहा और ना ही ऐसा कुछ कहा जो इस तरह का संकेत देता हो। मैंने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया। मैंने केवल इतना कहा कि देश में जनसंया वृद्धि दर पर नियंत्रण होना चाहिए। किसी एक समुदाय विशेष को मेरी टिप्पणियों से क्यों जोड़ा जाए?’’ 

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!