रामगोपाल पर बरसे मुलायम, लगाया गंभीर आरोप

Edited By ,Updated: 11 Jan, 2017 03:58 PM

ram gopal came down on the soft  leveled serious charges

पारिवारिक घमासान के बीच बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में सपा कार्यकत्र्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मुलायम सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी बनाने में लाठियां खाईं हैं, वह किसी भी कीमत पर पार्टी को टूटने नहीं देंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) के औपचारिक रुप से दो फाड होने की इबारत लिखी जा चुकी है। ‘यादव परिवार’ में करीब सात महीने से चल रहे घमासान के बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव आज दोपहर अचानक पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचे जहां मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव तथा भाई रामगोपाल यादव के खिलाफ सार्वजनिक रुप से जमकर भड़ास निकाली। 

पार्टी तोड़ रहे है रामगोपाल 
कार्यकर्ताओं से साथ निभाने की भावपूर्ण अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डर से रामगोपाल सपा को तोड़ रहा है। चुनाव आयोग में उसने अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी के नाम से नई पार्टी के रजिस्ट्रेशन की अर्जी दी है। मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह मांगा है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने काफी संघर्षों से जूझकर पार्टी खड़ी की। किसी की राय के बगैर अखिलेश को मुख्यमंत्री बना दिया। हमारे पास जो कुछ था उनको दे दिया। अब मेरे पास सिर्फ कार्यकर्ता बचे हैं। रामगोपाल के बहू-बेटे भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हुए हैं। रामगोपाल दूसरी पार्टी से इसी कारण तीन बार मिल चुके हैं और उसी पार्टी के दबाव में सपा तोड़ रहे हैं। मुझसे कहते तो मैं दोनों को बचा लेता।’

रामगोपाल की बात सुर रहे अखिलेश
मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘अखिलेश रामगोपाल की ही मान रहा है। उन्हीं की सुन रहा है और वह पार्टी तोड़ रहा है। हम पार्टी को एक रखना चाहते हैं। साइकिल भी रखना चाहते हैं। मैंने अखिलेश से कहा तू इसके चक्कर में क्यों है। विवाद में मत पड़। तुझे विवाद में नहीं पडऩा चाहिये।’ उन्होंने कहा, ‘हम किसी कीमत पर पार्टी की एकता चाहते हैं। किसी को अलग नहीं करना चाहते। मैं चाहता हूं आप (कार्यकर्ता) हमारा समर्थन करें ताकि हमारी सपा और हमारी साइकिल बची रहे। मेरा सहयोग करना। विश्वास करना।’

शिवपाल ने पार्टी खड़ी करने में दिया काफी सहयोग
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आपातकाल में अखिलेश ढ़ाई साल के थे। शिवपाल को सैफई में आने की मनाही थी। वह रात में आठ बजे आता था और तड़के चार बजे निकल जाता था। शिवपाल का एहसान मानना चाहिए। शिवपाल ने पार्टी खड़ी करने में काफी सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास जो कुछ था सब अखिलेश को दे दिया। अब उनके पास कुछ नहीं बचा है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपने साथ रहने का वायदा भी लिया और कहा कि पार्टी को हर हाल में बचाना है। 

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!