EVM पर सवाल उठा रहे लोगों को 2019 के लोस चुनाव में हार का डर: दिनेश शर्मा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jan, 2018 07:41 PM

people questioning evms fear of losing in 2019 loksans  dinesh sharma

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी को लेकर विपक्ष को एकजुट करने के सपा के प्रयासों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि ऐसा करके जनता के अभिमत का अपमान करने वालों को वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी को लेकर विपक्ष को एकजुट करने के सपा के प्रयासों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि ऐसा करके जनता के अभिमत का अपमान करने वालों को वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में शिकस्त का डर सता रहा है।

प्रदेश के उच्च तथा माध्यमिक शिक्षा विभागों की भी जिम्मेदारी संभाल रहे शर्मा ने इन महकमों में किये गये कार्यों का ब्यौरा रखने के दौरान ईवीएम को लेकर विपक्षी एकजुटता बनाने की सपा की कोशिशों पर भी जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि कई चीजों में बड़ी बेहतरी से आगे बढ़ रहे हैं। आगे आना निश्चित रूप से ईष्र्या का प्रतीक बनता है। विपक्ष जनता की कृपा को ईवीएम की खराबी बता रहा है। अपनी खराबी, अपनी कार्यशैली, अपने लोगों, अपनी नीतियों, अपने दलों और विचारों की खराबी को ईवीएम की खराबी में परिर्वितत करने की कोशिश हो रही है।

शर्मा ने कहा कि जब 15 साल में दूसरी सरकारें बनीं तब तक ईवीएम ठीक थीं। अब वे खराब होना शुरू हो गयीं। जनता का इससे ज्यादा अपमान और क्या हो सकता है कि ईवीएम पर सवाल उठाकर उसके अभिमत को नकारते हुए चुनौती दी जा रही है। यह लोकतंत्र का उपहास है। उन्होंने कहा ‘‘कुछ लोग सरकार द्वारा किये जा रहे हर काम पर व्यंग्य करके गलत तस्वीर इसलिये पेश करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव का भय है। मुझे पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमर अब्दुल्ला का वह बयान याद आता है, जिसमें उन्होंने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा था कि वह वर्ष 2019 नहीं बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करे। 2019 मोदी के कार्यों पर चुनाव होगा।’’ 

ज्ञातव्य है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भविष्य के सभी चुनाव ईवीएम के बजाय मतपत्रों से कराने की मांग पर बल देने के लिये विपक्षी दलों की बैठक बुलायी थी। मगर उसके प्रयासों को झटका लगा था, जब बसपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि उसमें शामिल नहीं हुए थे। शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकारें वहम से नहीं चला करतीं। भाजपा टोने-टोटके में विश्वास नहीं करती। योगी बार-बार नोएडा जाएंगे।

मालूम हो कि अखिलेश ने कल कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी पिछले दिनों नोएडा गये थे। अब इसका असर जरूर होगा। नोएडा के बारे में माना जाता है कि जो भी मुख्यमंत्री वहां गया, उसे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। शर्मा ने पिछले दिनों विधानभवन के सामने आलू फेंके जाने की घटना को शरारत करार देते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने किसानों की ङ्क्षचता की है और राज्य में किसी भी किसान के आत्महत्या करने की कोई सूचना सरकार के पास नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!