नोटबंदी से चुनाव धनबल और बाहुबल पर नहीं बल्कि निष्पक्ष होगा : राजनाथ

Edited By ,Updated: 10 Dec, 2016 11:13 AM

notbandi money and muscle power rather than the election will be fair  rajnath

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से भारत में चुनाव धनबल एवं बाहुबल पर नहीं बल्कि निष्पक्ष होगा।

फतेहपुर: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से भारत में चुनाव धनबल एवं बाहुबल पर नहीं बल्कि निष्पक्ष होगा। राजनाथ ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत एक जनसभा में कहा, ‘‘2014 में देश ने सत्ता परिवर्तन करके नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, तब मोदी जी ने देश में व्यवस्था परिवर्तन का प्रयास किया, जिसका परिणाम है कि देश का सिर पूरे विश्व में उठा।’’  

कालेधन को समाप्त करने के लिए हुआ एसआईटी का गठन
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने पहला फैसला कालेधन को समाप्त करने के लिए एसआईटी का गठन किया। सरकार ने नौजवानों को रोजगार देने के मकसद से 10 लाख रुपये का कर्ज देने के लिये मुद्रा लोन शुरू किया। सरकार के नोटबंदी कदम से भारत में चुनाव धनबल एवं बाहुबल पर नहीं होगा बल्कि चुनाव निष्पक्ष होगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो गुंडे सड़क पर नहीं, जेल में होंगे और प्रदेश में सुशासन होगा।’’  

सपा-बसपा से मांगा जबाब 
उन्होंने परिवर्तन के लिए युवा, महिला, बुजुर्गो का आह्वान किया। जनसभा में उन्होंने 14 वर्षो से प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध, माफियागिरी, महिला अपराध, बेरोजगारी की जिम्मेदार सपा-बसपा से जबाब मांगा और भाजपा सरकार बनाने के लिए जनता से समर्थन का भी आग्रह किया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में छह वर्ष सरकार चलायी तो महंगाई को नियंत्रण में रखा। उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी के शासनकाल में देश के सभी गांव सड़क से जुड़े और देश के राष्ट्रीय राजमार्ग चौडे़ दिखने लगे। बाद में 10 वर्षो तक कांग्रेस का शासनकाल रहा, जिसमें लाखों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। कई केंद्रीय मंत्रियों को जेल जाना पड़ा।’’ 

नोटबंदी एक महायज्ञ है-केशव मौर्या
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि नोटबंदी एक महायज्ञ है और इससे देश की गरीबी और भ्रष्टाचार समाप्त हो जायेगा। गुण्डागर्दी सपा का जन्मसिद्घ अधिकार है और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश बदहाल है।  जनसभा को केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी संबोधित किया। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!