योगी की सुरक्षा में चूक, काफिले के आगे खड़ी हुई महिला ने दी सुसाइड की धमकी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 May, 2017 07:37 PM

misery in the safety of the yogi  the woman standing in front

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में आज बड़ी चूक देखने को मिली जब एक महिला उनके काफिले के आगे आ गई और कहने लगी वेतन नहीं मिल रहा है दे दूंगी जान।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में आज बड़ी चूक देखने को मिली जब एक महिला उनके काफिले के आगे आ गई और कहने लगी वेतन नहीं मिल रहा है दे दूंगी जान। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आजमगढ़ मंडल समीक्षा के दौरान नेहरूहाल से निकलकर जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल गेट से बाहर निकलते समय वेतन न मिलने से परेशान आशा कार्यकत्री सुभावती देवी ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए उनके काफिले के आगे आ गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह महिला को वाहन के आगे से हटाया। 

योगी ने रूककर महिला से बात करने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हे रूकने नहीं दिया गया। हुआ यूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ पहुंचे पुलिस लाइन में हैलीकाप्टर से उतरे और नेहरूहाल में पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद महिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। महिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल गेट से बाहर निकलते समय अभी वे बड़ा देव मंदिर के पास पहुंचे थे कि एक आशा कार्यकत्री यह कहते हुए कि छह महीने से वेतन नहीं मिला है जान दे दूंगी और मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन के आगे खड़ी हो गई। फिर क्या था डीआईजी से लेकर एसपीजी तक मानो पूरा प्रशासन हाफने लगा 7 पुलिस उपमहानिरीक्षक उदयराज जायसवाल और कमाण्डो के जवान वाहनों से कूदकर बाहर निकले और महिला को हटाने का प्रयास किए तो वह उनसे भिड़ गई। 

एसपीजी के जवान ने महिला के किसी तरह सड़क से हटाया लेकिन वह फिर सड़क पर आ गई। करीब 10 मिनट की उठापटक के बाद किसी तरह महिला को हटाया जा सका। महिला अस्पताल के पास महिला पुलिसकर्मी तैनात नहीं होने के कारण महिला को हटाने में पुलिस को और भी फजीहत झेलनी पड़ी। महिला ने पुलिस पर आपत्तिजनक तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!