नए सिरे से रणनीति बनाने की कवायद में जुटीं मायावती, आज वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगी बैठक

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Jul, 2017 09:44 AM

mayawati who is engaged in a new strategy for a new strategy

राज्यसभा से इस्तीफे के बाद नए सिरे से रणनीति बनाने की कवायद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज...

लखनऊ: राज्यसभा से इस्तीफे के बाद नए सिरे से रणनीति बनाने की कवायद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि पार्टी के संयोजक, विधायक, विधान परिषद सदस्य और राज्यसभा सांसदों सहित सभी महत्वपूर्ण नेता इस बैठक में बुलाए गए हैं।

राज्यसभा से इस्तीफे के बाद के हालात की समीक्षा और उसके अनुरूप रणनीति बनाने के उददेश्य से यह बैठक आहूत की गई है। पार्टी के अंदर के लोगों का कहना है कि मायावती संभवत: नेताओं से जनता को यह बताने के लिए कहेंगी कि उन्होंने किन वजहों से इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि मायावती को भाजपा शासित राज्य में दलित उत्पीडऩ पर बोलने नहीं दिया गया जिसके कारण वह इस्तीफा देने को बाध्य हुईं।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि मायावती (61) पार्टी नेताओं से जानकारी हासिल करेंगी कि उनके इस्तीफे के बाद कार्यकर्ताओं की क्या प्रतिक्रिया है। वह रैली करने के बारे में भी फैसला कर सकती हैं। मायावती के इस्तीफे पर पार्टी के लोग क्या सोचते हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बहुत खुश हैं क्योंकि उनका मानना है कि अब मायावती सांगठनिक मसलों को देखने में पूरा समय दे सकती हैं और इससे निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

मायावती का राज्यसभा का कार्यकाल अगले साल अप्रैल तक था। राजनीतिक हलकों में मायावती के इस कदम को उनके दलित वोट बैंक को मजबूत करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का खाता भी नहीं खुला था जबकि उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी केवल 18 सीटें जीत पाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!