एक बार फिर कड़ी सुरक्षा के बीच होगा भगवान कृष्ण का जन्म

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Aug, 2017 04:56 PM

mathura  shrikrishna  swapnil mamgai  ujjwal kumar

द्वापर युग में पांच हजार से भी अधिक वर्षों पूर्व मथुरा के तत्कालीन राजा कंस के कारागार में माता देवकी के गर्भ से जन्म लेने वाले भगवान.........

मथुरा: द्वापर युग में पांच हजार से भी अधिक वर्षों पूर्व मथुरा के तत्कालीन राजा कंस के कारागार में माता देवकी के गर्भ से जन्म लेने वाले भगवान श्रीकृष्ण मंगलवार की मध्य रात्रि एक बार फिर मथुरा में उससे भी कड़े पहरे में जन्म लेंगे। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, ठा. द्वारिकाधीश मंदिर, वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, बरसाना के लाडिली जी और गोवर्धन के दानघाटी आदि मंदिरों व उसके आसपास सुरक्षा के लिए पांच हजार से अधिक सुरक्षार्किमयों को लगाया जा रहा है।  उन्होंने कहा, ‘मथुरा आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। या यूं समझ लीजिए कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मथुरा के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है।’  

उन्होंने बताया, ‘मथुरा की ओर आने वाले हर मार्ग पर वाहनों की तलाशी तथा सार्वजनिक स्थलों पर दिखाई देने वाले संदिग्ध्य व्यक्तियों की निगहबानी की जा रही है। पांच दर्जन स्थानों पर नाकेबंदी की गई है।’  अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार अवस्थी एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवण कुमार सिंह ने बताया, ‘चाक-चैबंद सुरक्षा के लिए आगरा जोन के अलावा अन्य जनपदों से भी पुलिसर्किमयों एवं अधिकारियों को बुलाया गया है। शहर को रेड जोन, यलो जोन, ग्रीन जोन और 16 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है।’   उन्होंने बताया, ‘जन्मभूमि पर तैनात पुलिस, सीआरपीएफ, पीएसी के अतिरिक्त 12 कंपनी अद्र्ध सैनिक बल और दस कंपनी पीएसी भी मथुरा के लिए आवंटित हो गई है। इसके अलावा एक हजार पुलिस के जवान भी अन्य जिलों से सुरक्षा के लिए आ रहे हैं।’  

उन्होंने बताया, ‘चूंकि गतवर्ष गोविन्द नगर द्वार के समीप बिजली के एक खंभे से नीचे आ रहे तार से एक श्रद्धालु की करण्ट लगने से मौत हो गई थी इसलिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी खंभों को पूरी तरह से इंसुलेट करने की ताकीद कर दी गई है। जिस पर काम चालू है।’  सिटी मजिस्ट्रेट डॉ बसंतलाल अग्रवाल एवं सीओ (सिटी) राकेश वशिष्ठ ने बताया, ‘सोमवार की मध्य रात्रि से ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ऐसे सभी वाहनों के लिए 14 पाॢकंग स्थल बनाए गए हैं। किसी भी चैपहिया वाहन को शहर में नहीं घुसने दिया जाएगा तथा मंगलवार की सुबह से ही यलो जोन में दुपहिया वाहनों का प्रवेश भी बंद कर दिया जाएगा।’   उन्होंने बताया, ‘एक दर्जन मार्गों से श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ठाकुरजी के जन्माभिषेक दर्शन के लिए पहुंचेंगे। उनके लिए सात स्थानों पर सामान घर भी बनाए गए हैं। व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए आवश्यक सूचनाओं का प्रसारण 24 घण्टे तक जारी रहेगा। जिससे किसी भी तीर्थयात्री को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।’ 

 नगर आयुक्त डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया, ‘स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के आयोजन को देखते हुए रविवार की मध्य रात्रि से ही विशेष सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया जाएगा जो बुधवार को नन्दोत्सव समाप्त होने तक जारी रहेगा।’   इससे पूर्व शुक्रवार को प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार एवं आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद मथुरा पहुंचे। उन्होंने पूरे श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया और जिन स्थानों पर उन्हें आवश्यक लगा, वहां की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए।’  उन्हें विशेष तौर पर रेड जोन में दर्जनों स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में से कुछ अव्यवस्थित मिले। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्थानीय अफसरों को इन्हें तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए है। 

उन्होंने इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक कर सुरक्षा योजना पर भी विचार-विमर्श किया।’  डॉ कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘चूंकि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। दूसरे, स्वतंत्रता दिवस आदि राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर आतंकी देश में अराजकता फैलाने का प्रयास करते रहते हैं। ऐसे में, दोनों ही पर्व एक दिन पडऩे पर इस लिहाज से भी सुरक्षा का ध्यान रखने की खासी आवश्यकता है।’   उन्होंने कहा, ‘यूं तो मथुरा, काशी और अयोध्या - तीनों ही संवेदनशील स्थल आतंकियों के निशाने पर रहते हैं। इसलिए यहां विशेष आयोजन न होने पर भी सतत चैकसी बरती जाती है तथा आम जनता से भी उम्मीद की जाती है कि वह भी पुलिस की मदद करे।’   उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!