मायावती के समर्थन में कूदे कांग्रेसियों ने सदन से किया वॉकआउट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Jul, 2017 03:01 PM

left congress supporters in support of mayawati walk out of the house

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा में केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि पूरे देश में जहां पर भी बीजेपी की सरकार है वहां पर दलितों पर अत्याचार हो रहा है।

नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा में केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि पूरे देश में जहां पर भी बीजेपी की सरकार है वहां पर दलितों पर अत्याचार हो रहा है। इस दौरान मायावती ने जैसे ही सहारनपुर जातीय हिंसा का मुद्दा उठाया राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन ने उन्हें बोलने से मना किया। साथ ही बीजेपी सांसदों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। 

मायावती इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन पर भड़क गईं, उन्होंने कहा कि अगर मुझे यहां पर सवाल नहीं पूछने नहीं दिया जाएगा, तो वह इस्तीफा दे देंगी। इतना कहते ही मायावती सदन से बाहर चली गई। वहीं इसके बाद कांग्रेस ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया। कांग्रेस के सभी सदस्यों ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया। 

देशभर में दलितों के साथ हो रहा अत्याचार
मायावती ने कहा कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दूंगी। उन्होंने कहा कि देशभर में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है। मायावती ने सदन के बाहर कहा कि सहारनपुर में वह इजाजत लेने के बाद ही गई थी, पहले उन्होंने हेलिकॉप्टर से जाने की इजाजत मांगी लेकिन इजाजत नहीं दी गई थी। इसके बाद उन्हें सड़क से जाने के लिए कहा गया, वह वहां पर सड़क के रास्ते गई थी। हमें शब्बीरबुर जाने से रोका गया था। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!