Deputy CM केशव मौर्य का दावा-2019 में मिलेगी 2014 से बड़ी जीत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 May, 2017 02:16 PM

keshav maurya s claim to win big win in 2014

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूबाई अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि पार्टी को लोकसभा चुनाव में 2014 की अपेक्षा 2019 में बड़ी जीत मिलेगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूबाई अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि पार्टी को लोकसभा चुनाव में 2014 की अपेक्षा 2019 में बड़ी जीत मिलेगी। 

नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर उन्होंने आज यहां कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं उससे यह तय है कि 2019 में 2014 की अपेक्षा बड़ी जीत मिलेगी। उनका कहना था कि कांग्रेस ने जो काम 60 वर्षो में नहीं किये उसे मोदी सरकार ने तीन सालो में करके दिखा दिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम का पूरे देश ने समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीबों के हित में कई फैसले लिये हैं। इस विषय में वह खास तौर पर उज्जवला और जनधन योजना का जिक्र करते हैं। उनका कहना था कि सरकार गरीबों के हित में लगातार फैसले ले रही है। केन्द्र और राज्य सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये। कर्ज माफी हो या प्रधानमंत्री सिंचाई योजना। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हो या गन्ना तथा आलू किसानों को राहत पहुंचाने वाले निर्णय। इस सबसे साबित होता है कि भाजपा सरकारें गरीब और किसानों के हित के लिये दिन रात काम कर रही है। 

मौर्य ने कहा कि सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को बढावा देने वालों के खिलाफ भी कठोर निर्णय लिये जाने से केन्द्र सरकार पीछे नहीं हट रही है। इसीलिये लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन मोदी के प्रति बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर उनका कहना था कि यह सही है कि इधर कुछ घटनायें हुई हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि राज्य में अराजकता का माहौल है। 

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। अपराधी जहां भी होंगे उन्हें खोज निकाला जायेगा। कुछ घटनायें तो राजनीति से प्रेरित लगती हैं। सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के जाने के बाद वहां ङ्क्षहसा भडकना जांच का विषय है। मायावती के भाई आनन्द कुमार भी सहारनपुर की घटनाओं को लेकर चर्चा में हैं। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ङ्क्षहसात्मक घटनाओं को लेकर चर्चा में रहना राजनीतिज्ञों के लिये उचित नहीं है। बसपा को चुनाव में मिले जनादेश से सबक सीखना चाहिए। जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने या संसद में भेजने लायक भी नहीं छोड़ा है। मायावती जिस रास्ते पर चल रही हैं उससे सिर्फ यही लगता है कि 2014 की तरह 2019 में भी उनकी पार्टी बसपा का खाता नहीं खुलेगा।

उन्होंने कहा कि कोई भी हवा दे या सहयोग, योगी सरकार अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है। अपराधियों को उत्तर प्रदेश या अपराध में से एक को छोडना ही पडेगा। पुलिस अपराधों पर अवश्य अंकुश लगायेगी क्योंकि इसके लिये उसको छूट दे दी गयी है, लेकिन यह भी सत निर्देश है कि निर्दोषों और आम जनता को कोई तकलीफ नहीं पहुंचे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!