बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, कहा-पुलिसवालों के मुंह में डंडे ठूंसकर बुलवाया जाएगा जय श्रीराम

Edited By ,Updated: 28 Apr, 2017 02:25 PM

jai shriram will be summoned by poles in the mouth of policemen bjp

यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी नेताओं के सिर पर सत्ता का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है कि वह पुलिस प्रशासन को भी नहीं बख्श रहे हैं।

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी नेताओं के सिर पर सत्ता का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है कि वह पुलिस प्रशासन को भी अपशब्द बोलने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के आगरा जिले में सामने आया है। जिला जेल में बंद भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंच भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी ने बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस वालों के मुंह में डंडे ठूंसकर जय श्रीराम का नारा बुलवाया जाएगा। 

पुलिस वालों के मुंह में डंडे ठूंसकर बुलवाया जाएगा जय श्रीराम 
भाजपा नेता सोनू चौधरी ने कहा कि जिन पुलिस वालों ने कार्यकर्ताओं के मुंह में डंडे ठूंसे हैं, जरूरत पड़ी तो उन पुलिस वालों के मुंह में डंडे ठूंसकर जय श्रीराम बुलवाया जाएगा। कहा कि एसएसपी और एसपी सिटी इसलिए हटे हैं क्योंकि उपमुख्यमंत्री से उन्होंने पूरे घटनाक्रम को बताया था। उसकी कार्रवाई से पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो ये शुरूआत है, जो इंस्पेक्टर और सीओ हैं उनके खिलाफ मिलकर न्यायालय से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

जिला जेल पहुंचे थे भाजपाई
फतेहपुर सीकरी में बीते दिनों भाजपाइयों ने बवाल किया था। इसके बाद पुलिस ने कुछ भाजपाइयों को सदर बाजार थाना में बंद किया। फतेहपुर सीकरी में इस बवाल मचा, तो सदर थाने तक भाजपाई पहुंच गए। भाजपाइयों ने थाने पर जमकर तांडव मचाया। फतेहपुर सीकरी में सीओ को थप्पड़ मारा गया, तो सदर बाजार थाने में सबइंस्पेक्टर से अभद्रता की गई। इसके बाद पुलिस ने कई उपद्रवियों को जेल भेजा।

योगी सरकार के लिए सुशासन लाना बना चुनौती 
भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने नेताओं को विवादित बयान न देने की नसीहत दे रहे हों लेकिन इसका उनपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सरकार बनने के बाद प्रदेशभर में बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में योगी सरकार के लिए प्रदेश में सुशासन स्थापित करना एक बड़ी चुनौती है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!