ट्रेन हादसे के बाद चार ट्रेनें रद्द , कई के मार्ग बदले

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Aug, 2017 12:44 AM

four trains canceled due to train accident and many changed the route

मुजफ्फरनगर के खतौली में 18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे  पटरी से उतरने के बाद उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने कुछ ट्रेनो के मार्ग में ...

लखनऊ :  मुजफ्फरनगर के खतौली में 18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे  पटरी से उतरने के बाद उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने कुछ ट्रेनो के मार्ग में परिवर्तन किया गया है तथा चार ट्रेनों को रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
एनसीआर के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, उनमें 18477 पुरी हरिद्वार उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस, 14681 नई दिल्ली जालंधर इंटरसिटी, 12055 नई दिल्ली देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस, 14645 दिल्ली जन्कशन, जम्मू तवी शालीमार एक्सप्रेस, 12903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल, 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 12205 नई दिल्ली देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस, 12018 देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 19020 देहरादून बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्सप्रेस, 19032 हरिद्वार अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस, 14512 सहारनपुर इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

उन्होंने बताया कि चार ट्रेनों को इस दुर्घटना के कारण रद्द किया गया है। इनमें 14522 अम्बाला  दिल्ली जंक्शन इंटरसिटी , 14521 दिल्ली जंक्शन अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18478 हरिद्वार पुरी उत्कल कलिंगा एक्स्प्रेस, 14682 जालंधर कैंट से नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!