EVM पर भरोसा नहीं, ‘बैलट’ से ही चुनाव कराए ECI: अखिलेश

Edited By ,Updated: 15 Apr, 2017 01:13 PM

election commission akhilesh gets election from ballot not trusting evm

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि ईवीएम पर भरोसा नहीं किया जा सकता इसलिए वह चुनाव आयोग से ‘बैलट’ से ही चुनाव कराने की मांग करते हैं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि ईवीएम पर भरोसा नहीं किया जा सकता इसलिए वह चुनाव आयोग से ‘बैलट’ से ही चुनाव कराने की मांग करते हैं। अखिलेश ने यहां संवाददाताआें से कहा, ‘‘ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) कब खराब हो जाए। सॉफ्टवेयर कब धोखा दे जाए... मशीन पर कोई भरोसा नहीं कर सकता। हमें ईवीएम पर भरोसा नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सौ प्रतिशत भरोसा अपने बैलट पर है। हमारी मांग है कि चुनाव बैलट से हो...हम नहीं कहते कि ईवीएम अच्छी है या खराब।’’  भारतीय जनता पार्टी पर उत्तर प्रदेश में ‘जनता को धोखा’ देकर सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘जनता को कहीं ना कहीं लगा है कि उसे धोखा देकर (भाजपा की आेर से) सरकार बनाने का काम किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरा का पूरा चुनाव धर्म और जाति के आधार पर लोगों के बीच नफरत फैलाकर लड़ा गया। धर्म और जाति के आधार पर जनता को लाभ देने की बात कहकर जनता से धोखे में वोट लिया गया।’’ 

आज से समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान की शुरूआत
इसके साथ ही आज से समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान की भी शुरूआत हो गई है। सदस्यता अभियान 15 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून 2017 तक चलेगा। पार्टी के सक्रिय सदस्य ही संगठन में पादधिकारी बन सकते हैं। मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी संविधान में संशोधन के फलस्वरूप अब सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष के स्थान पर 5 वर्ष होगा। प्रारंभिक और सक्रिय बनाने के अभियान को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास होगा। इसके लिए ग्राम सभा, न्याय पंचायत, विकास खंड एवं वार्ड स्तर पर सदस्यता शिविरों का आयोजन होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!