बसपा सत्ता में आई तो जंगलराज का होगा खात्मा, जेल में होंगे गुंडे: मायावती

Edited By ,Updated: 19 Feb, 2017 05:17 PM

bsp would come to power over the wilderness mayawati

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि सूबे में बसपा की सरकार बनने पर जंगलराज का सफाया होगा और गुंडे जेल में होंगे। मायावती ने आज हमीरपुर और उरई में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है।

हमीरपुर/उरई: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि सूबे में बसपा की सरकार बनने पर जंगलराज का सफाया होगा और गुंडे जेल में होंगे। मायावती ने आज हमीरपुर और उरई में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सूबे में सरकार बनने पर कानून का राज होगा। गुंडे जेल में नजर आयेंगे। जमीन पर कब्जा करने वालों पर कडी कार्रवाई होगी।

इज्जत बचाने के लिये सपा-कांग्रेस ने किया गठबंधन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी इज्जत बचाने के लिये सपा के साथ गठबंधन किया है। दलित व मुस्लिम समाज एकजुट होकर बसपा को वोट करें ताकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में न आ पावे। भाजपा ने वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव जनता से किये वायदों को आज तक पूरा नहीं किया। जनता को गुमराह करने के लिये नये नये लोक लुभावन वायदे कर रही है। यूपी का गोद लिया बेटा बताकर जनता को गुमराह करने वाले की बातों में न आयें। यूपी की बेटी को आशीर्वाद दें ताकि गुंडाराज खत्म हो और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ सके। 

मोदी ने देश के चहेते पूंजीपतियों को किया मालामाल
मायावती ने कहा कि श्री मोदी ने देश के चहेते पूंजीपतियों को मालामाल किया है और अब उनकी बदौलत वे उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के सपने देख रहे हैं। केन्द्र सरकार दलितों, शोषितों, पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासियों का शोषण कर रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ÞआरएसएसÞ के एजेंड़े पर चलकर भाजपा आरक्षण समाप्त करना चाहती है। केन्द्र सरकार अल्पसंयकों के साथ पक्षपातपूर्ण और सौतेला व्यवहार कर रही है। मुसलमानों के तीन तलाक, पर्सनल लॉ जैसे मुद्दों पर भाजपा व्यक्तिगत प्रहार कर रही है। 

बसपा सरकार बनाने की अपील
सूबे की अखिलेश सरकार पर आक्रामक मायावती ने अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिमों से समाजवादी पार्टी (सपा) को वोट न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सपा को वोट करने से बेकार हो जायेगा और इसका लाभ भाजपा को मिलेगा। अपराधियों के हौसले बुलंद हो जायेंगे। अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिए बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनानी होगी। अगर इस बार चूक हुई तो भाजपा की सरकार बन जायेगी। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता अराजकता का जंगलराज को समाप्त करके सूबे में ‘कानून द्वारा कानून का राज’ देखना चाहती है। प्रदेश में आपराधिक वारदातों का सिलसिला बाकायदा जारी है। पांच साल के शासन के दौरान मुजफ्फरनगर सहित करीब 500 से अधिक सांप्रदायिक दंगों का दंश उत्तर प्रदेश ने झेला है। 

पुत्र मोह में मुलायम ने शिवपाल को किया अपमानित
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में लूटमार, फिरौती, गुण्डा टैक्स, जमीन अधिग्रहण जैसी वारदातें भी खूब परवान चढ़ी हैं। इस सरकार में जितने बड़े कार्य हुए हैं, उनकी शुरूआत बहुजन समाज पार्टी की सरकार दौरान हुई थी। सपा सरकार ने नाम बदल डाले। उन्होंने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पुत्रमोह में पड़ कर अपने भाई शिवपाल को अपमानित किया है, जिसका बदला शिवपाल यादव इस विधानसभा चुनाव में जरूर लेंगे। सबसे ज्यादा अधिकारियों के तबादले सपा के शासनकाल में हुए हैं। 

केंद्र से दिल्ली नहीं संभल रहा यूपी कैसे संभालेंगे?
मायावती ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली भाजपा से संभलता नहीं है, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को संभालने की बात कर रही है। मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बिना तैयारी के देश में 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद कर दिया जिससे किसान और मजदूर समेत छोटे व्यापारी आज तक उबर नहीं पाये हैं। साथ ही अर्थव्यवस्था पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। केन्द्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला लोकसभा चुनावी वायदों से जनता का ध्यान हटाने के उद्देश्य से किया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!