योगी सरकार के साइकिल ट्रैक तोडऩे पर अखिलेश ने किया नया ऐलान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jul, 2017 08:25 PM

akhilesh launches new bicycle track

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगली बार समाजवादी सरकार बनने पर साइकिल यात्री की किसी दुर्घटना में मुत्यु होने पर मृतक आश्रित को 10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगली बार समाजवादी सरकार बनने पर साइकिल यात्री की किसी दुर्घटना में मुत्यु होने पर मृतक आश्रित को 10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा। साइकिल से पर्यटन को बल दिया जाएगा। समाजवादी सरकार में साइकिल यात्रा को और ज्यादा प्रोत्साहित किया जाएगा। साइकिल ट्रैक का भी विस्तार होगा। 

भाजपा लोकतंत्र की उड़ा रही धज्जियां 
वहीं भाजपा सरकार द्वारा साइकिल ट्रैक को ध्वस्त करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह एक गलत निर्णय है। इससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेंगी और प्रदूषण में वृद्धि होगी। जनसुविधाओं में कटौती होगी। इससे सरकार को निश्चित ही जनविरोध का सामना करना पड़ेगा। भाजपा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है। एक ओर जनहित के विरूद्ध उसके निर्णय हो रहे हैं दूसरी ओर जनकल्याण की बात की जाती है। यह जनता की आंखों में लाल मिर्च झोंकने जैसा है।
PunjabKesari
भाजपा सरकार का विकास विरोधी चरित्र उजागर
अखिलेश यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का विकास विरोधी चरित्र उजागर होता जा रहा है। समाजवादी सरकार ने विकास के जो नए मानक तैयार किए थे उनको एक-एक कर नष्ट करना ही भाजपा सरकार ने अपना ध्येय बना लिया है। साइकिल ट्रैक ध्वस्त करना भी उसके मुख्य एजेण्डे में शामिल हो गया है। लगता है, समाजवादी सरकार के समय के विकास कार्यक्रमों में पलीता लगाना ही भाजपा सरकार का एकमात्र संकल्प है।

साइकिल यात्रा में किसी ईधंन की जरूरत नही
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव के लिए साइकिल यात्रा को प्रोत्साहित किया गया था और साइकिल सवारों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए साइकिल ट्रैक का निर्माण हुआ था। साइकिल यात्रा में किसी ईधंन की जरूरत नहीं होती है। साइकिल चलाना स्वास्थ्य, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था सबके लिए लाभप्रद है। इससे बढ़तीट्रैफिक समस्या का भी समाधान हो सकता है। जनता के व्यापक हित में लिए गए इस निर्णय की सराहना विदेशी पर्यटकों ने भी की थी। बच्चों के लिए यह सुरक्षित वाकिंग ट्रैक भी है। विकसित देशों में इसका प्रचलन बढ़ा है।

नीदरलैंड के पीएम ने मोदी को भेंट की साईकिल 
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को यह स्मरण रखना चाहिए कि पेरिस समित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कार्बन उत्सर्जन के प्रदूषण से बचाव के पक्ष में प्रतिबद्धता जाहिर की थी। जब हाल में वे नीदरलैंड यात्रा पर गए थे तो वहां के प्रधानमंत्री ने उन्हें साइकिल भेंट की थी। इसके विपरीत उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार साइकिल को निरूत्साहित करने और साइकिल ट्रैक को तोडऩे को अपनी बड़ी उपलब्धि मान बैठी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!