अठावले का बड़ा बयान, कहा-उत्तर प्रदेश में हम लेंगे बसपा की जगह

Edited By ,Updated: 08 Apr, 2017 06:04 PM

a big statement of athawale  said we will take the place of bsp in uttar pradesh

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने आज दावा किया कि उनकी पार्टी आरपीआई उत्तर प्रदेश में बुरी तरह परास्त हुई बहुजन समाज पार्टी की जगह लेगी।

लखनऊ: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने आज दावा किया कि उनकी पार्टी आरपीआई उत्तर प्रदेश में बुरी तरह परास्त हुई बहुजन समाज पार्टी की जगह लेगी। अठावले ने यहां संवाददाताआें से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की जबर्दस्त सफलता में दलित वोटर का भी योगदान है। बसपा सुप्रीमो मायावती को लगता था कि उनकी सरकार बनेगी लेकिन अब दस-बीस साल उनकी सरकार नहीं बनने वाली।’’

उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आरपीआई बसपा की जगह लेने का काम करेगी। बसपा का एक भी सांसद चुनकर नहीं आया। विधानसभा चुनाव में भी केवल 19 विधायक चुनकर आये। यह बसपा का पतन है। अब बसपा के कार्यकर्ता आरपीआई में शामिल हो रहे हैं। नये लोग पार्टी में आ रहे हैं।’’  

अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबोन्मुखी नीतियों को पसंद कर उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को एेतिहासिक जीत दिलायी। ‘‘मुझे विश्वास है कि मोदी जी ने जो वादे किये थे, उन्हें निभाने का काम मुयमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।’’  उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ‘उत्तम प्रदेश’ बनेगा। ‘‘किसी को डरने की बात नहीं है। योगी सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर आगे जाएंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि मुंबई की बड़ी कंपनियां और उद्योगपति मसलन मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, रतन टाटा, गोदरेज, बजाज, किर्लोस्कर आदि उत्तर प्रदेश में आये। ‘‘मोदी जी का सपना पूरा करने के लिए योगी के प्रयासों में मैं मदद का प्रयत्न करूंगा।’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!