CM अखिलेश की बैठक शुरू, फोन ले जाने की अनुमति नहीं

Edited By ,Updated: 23 Oct, 2016 11:34 AM

akhilesh yadav shivpal yadav mulayam singh

समाजवादी पार्टी में जारी पारिवारिक कलह के बीच अखि‍लेश यादव ने आज मीटिंग बुलाई है। इसके लिए विधायकों समेत 415 नेताओं को न्योता भेजा गया है।

लखनऊः समाजवादी पार्टी में जारी पारिवारिक कलह के बीच अखि‍लेश यादव ने आज मीटिंग बुलाई है। इसके लिए विधायकों समेत 415 नेताओं को न्योता भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मीटिंग का मकसद यह परखना है कि उनके साथ कितने विधायक हैं। अखिलेश बैठक के लिए पहुंच गए हैं। बैठक में शिवपाल सर्मथकों को नहीं बुलाया गया है। बैठक में किसी को भी फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

16 एमएलए और 6 एमएलसी को नहीं भेजा न्योता
जानकारी के अनुसार इस बैठक में शामिल होने के लिए 16 एमएलए और 6 एमएलसी को न्योता नहीं भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता रेवती रमन सिंह, नरेश अग्रवाल और माता प्रसाद पांडेय मुलायम सिंह मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंचे हैं। पार्टी चीफ मुलायम सिंह ने 24 अक्टूबर को पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। उससे एक दिन पहले अखिलेश यादव ने आज सभी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और विधायकों की बैठक बुलाकर विवाद बढ़ने के संकेत दे दिए हैं।

Up Hindi News की अन्य खबरें पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!